मातृ सदन की तपस्या पर सरकार की चुप्पी कायम है। गंगा पर बन रहे बांध परियोजनाओं एवं खनन पर रोक लगाने के लिए सरकार की तरफ से अभी तक कोई जवाब नही आया है।
दिनांक 27 मार्च से से श्री गुरुदेव जी अपनी तपस्या को उग्र करते हुए मात्र दो ग्लास जल लेना प्रारंभ कर दिया है।